राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में फर्स्ट ग्रेड टीचर के 5000 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस क्रम में RPSC ने ड्रॉईंग, हिन्दी, संस्कृत और राजस्थानी विषयों में अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in पर जारी लिस्ट में देख सकते हैं।
राज्य शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
इससे पहले, राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी थी कि आयोग राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के परिणामों की घोषणा 23 जून से करेगी। इसके बाद RPSC ने सबसे पहले प्राध्यापक – राजस्थानी (स्कूल शिक्षा) की लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की सूची 23 जून को जारी की। जिसके बाद अब अन्य विषयों के रिजल्ट जारी किये जा रहे हैं।
ऐसे करें चेक रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होमपेज पर न्यूज एवं इवेंट्स सेक्शन में जाएं।
- यहां सम्बन्धित भर्ती परीक्षा विषयवार परिणाम का लिंक पर करें।
- अब स्क्रीन पर उम्मीदवारों की लिस्ट डिस्प्ले हो जाएंगी।
2018 को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (विज्ञापन सं.10) 14 अप्रैल 2018 को जारी किया था। इसके बाद लिखित परीक्षा के लिए शेड्यूल 31 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था। बाद में 3 जनवरी से 13 जनवरी तक परीक्षाएं हुईं थीं। इसके लिए आंसर की 19 मई 2020 को जारी हुए थे, जिसके बाद अब परिणामों का इंतजार है।
प्राध्यापक – ड्रॉईंग (स्कूल शिक्षा) की लिस्टदेखने के लिए यहां क्लिक करें
प्राध्यापक – हिन्दी (स्कूल शिक्षा) की लिस्टदेखने के लिए यहां क्लिक करें
प्राध्यापक – संस्कृत (स्कूल शिक्षा) की लिस्टदेखने के लिए यहां क्लिक करें
प्राध्यापक – राजस्थानी (स्कूल शिक्षा) की लिस्टदेखने के लिए यहां क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BHYsau
No comments:
Post a Comment