Govt Jobs , Current Affairs Hindi , Careers Hindi , Bank Exam Guide

Breaking

Tuesday 15 September 2020

रियलमी C12 और टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर को चुनौती देगा शाओमी का सस्ता फोन रेडमी 9i, 8299 रुपए में मिलेगी 4GB रैम और 5000mAh बैटरी

शाओमी 9 सीरीज में कंपनी ने नया रेडमी 9i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन ने सीरीज में रेडमी 9, रेडमी 9A और रेडमी 9 प्राइम को जॉइन किया है, जिन्हें 4 अगस्त और 2 सितंबर के बीच देश में लॉन्च किया गया था। कीमत के हिसाब से देखे तो रेडमी 9i एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और जिसमें नॉच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, सिंगल रियर कैमरा, और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 9i दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेगा।

रेडमी 9i: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • रेडमी 9i के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 8,299 रुपए जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,299 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • फोन की बिक्री 18 सितंबर से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। कुछ समय बाद फोन को शाओमी पार्टनर ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा भी पेश किया जाएगा।

बाजार में किससे होगा मुकाबला

  • बाजार में रेडमी 9i का मुकबला रियलमी C12 और टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर से देखने को मिलेगा।
  • टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर के स्पार्क 3GB+32GB (सिंगल मॉडल) की कीमत 8499 रुपए है।
  • रियलमी C12 के 3GB+32GB मॉडल की कीमत 8999 रुपए है।

रेडमी 9i: फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। फोन में 6.53-इंच एचडी प्लस, 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले है। फोन 4 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर पर काम करता है।
  • फोटो और वीडियो के लिए रेडमी 9i में बैक पैनल f/2.2 अपर्चर के साथ एक 13-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। जबकि, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।
  • फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। माइक्रोएसडी कार्ड से इसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। सेंसर में जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और ई-कंपास शामिल हैं।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यह चार्जर फोन के साथ ही बॉक्स में मिलेगा। डायमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 164.9x77.07x9 एमएम और इसका वजन 194 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेडमी 9i दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन और तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mpqr1n

No comments:

Post a Comment