Govt Jobs , Current Affairs Hindi , Careers Hindi , Bank Exam Guide

Breaking

Friday 18 September 2020

आज से शुरू हो रहा IPL, फोन पर फ्री देखने के लिए किन ऐप्स और डाटा पैक की होगी जरूरत; एक खबर में जानिए सबकुछ

आज से इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) शुरू हो रही है। लीग का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की बीच होगा। ऐसे में यदि आप इस लीग को अपने स्मार्टफोन पर लाइव देखना चाहते हैं तब उसके लिए आपको कौन से ऐप और डेटा पैक की जरूरत होगी, इसके बारे में हम बता रहे हैं

1. डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। ऐसे में आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इससे सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 399 रुपए खर्च करने होंगे। इतने रुपए में आपको सालभर के लिए सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। यानी आप आईपीएल के साथ डिज्नी प्लस और हॉटस्टार पर मौजूद दूसरा कंटेंट भी देख पाएंगे।

2. जियो यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं
रिलायंस जियो ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कई क्रिकेट पैक लॉन्च किए हैं। इन पैक्स पर वो डाटा के साथ डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इन डेटा पैक्स की शुरुआती कीमत 401 रुपए है।

जियो के सभी क्रिकेट डाटा पैक की डिटेल

A. क्रिकेट पैक
इस डाटा पैक की कीमत 499 रुपए है। इसमें यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। हालांकि, इस प्लान में वॉइस और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।

B. पैक विद वॉइस
इसके अंदर कंपनी ने 401 रुपए, 777 रुपए और 2599 रुपए के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी पैक्स वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।

  • 401 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 3GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 6GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
  • 777 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 5GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
  • 2599 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 2GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 10GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।

C. डाटा एड ऑन पैक्स

इसके अंदर कंपनी ने 1208 रुपए, 1206 रुपए, 1004 रुपए और 612 रुपए के चार प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी सिर्फ डाटा बढ़ाने का काम करेंगे, इसमें वॉइस कॉलिंग कॉलिंग या SMS का सुविधा नहीं मिलेगी।

  • 1208 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 240GB डाटा 8 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 30GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 240 दिन है।
  • 1206 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 240GB डाटा 6 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 40GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 180 दिन है।
  • 1004 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 200GB डाटा 4 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 50GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 120 दिन है।
  • 612 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 72GB डाटा 4 साइकल में मिलेगा। इस डाटा पैक की वैलिडिटी डाटा खत्म तक रहेगी। इसमें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6000 मिनट भी मिलेंगे।

3. एयरटेल यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं
यदि आप एयरटेल यूजर हैं तब आपके लिए कंपनी आईपीएल देखने के लिए स्पेशल डाटा प्लान लेकर आई है। इन डाटा प्लान में कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही, इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा।

  • 448 रुपए वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
  • 599 रुपए वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है।
  • 2,698 रुपए वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।

4. जियो फाइबर यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं

रिलायंस जियो अपने फाइबर यूजर्स के लिए कई बेनीफिट वाले प्लान लेकर आई है। इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ सोनी लिव, वूट, जी5 जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।

  • 999 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में कंपनी 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।
  • 1,499 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में कंपनी 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।
  • 2,499 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में कंपनी 500Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।
  • 3,999 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में कंपनी 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How to watch IPL 2020 live streaming online in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FyShId

No comments:

Post a Comment