Govt Jobs , Current Affairs Hindi , Careers Hindi , Bank Exam Guide

Breaking

Tuesday 22 September 2020

सुपर-मोटो एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे RTR 200 4V लॉन्च, यह टॉप वैरिएंट से 5 हजार रुपए सस्ता; जानिए कीमत और नए ब्रेकिंग सिस्टम के फायदे

टीवीएस ने भारतीय बाजार में सुपर-मोटो एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 23 हजार रुपए है। यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर, कंपनी के डोमेस्टिक पोर्टफोलियो का लोकप्रिय मॉडल है। नए सुपर-मोटो एबीएस मुख्य रूप से सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम है, जो गाड़ी की रुकने की क्षमता को बढ़ाएगा और ब्रेकिंग डिस्टेंस को भी कम करेगा। इस सिस्टम से राइडर को बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल मिलेगा।
टीवीएस बीएस 6 ट्रांजिशन की ओर कदम बढ़ाने वाले पहले भारतीय निर्माताओं में से एक था और पिछले साल ही कंपनी ने बीएस 6 अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V की जोड़ी लॉन्च की थी। बड़े 200 4V मॉडल में 197.75 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फोर-वाल्व इंजन है।

अपाचे RTR 200 4V: इंजन पावर और डायमेंशन

  • मोटरसाइकिल में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ ऑयल-कूल्ड यूनिट है, जो 8500 आरपीएम पर 20.5 पीएस का अधिकतम पावर और 7500 आरपीएम पर 16.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • अपाचे RTR 200 4V में ब्लूटूथ-इनेबल्ड SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ ईजी अर्बन राइडिंग के लिए सेगमेंट-इन-फर्स्ट GTT (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) का फीचर भी है।
  • अपाचे RTR 200 4V की लंबाई 2050 एमएम, चौड़ाई 790 एमएम, ऊंचाई 1050 एमएम और व्हीलबेस 1353 एमएम है। इसमें 800 एमएम की सेडल हाइट और 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है। फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है और यह 153 किलोग्राम वजनी है।

टॉप-स्पेक ट्रिम की तुलना में लगभग 5,000 सस्ता

  • टीवीएस अपाचे RTR 200 4V अपने सेगमेंट में एकमात्र मोटरसाइकिल है जो RLP (रियर व्हील लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन) कंट्रोल और स्लिपर क्लच के साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है।
  • वहीं, कंपनी का कहना है कि इसमें बेहतर राइड क्वालिटी और स्पोर्टी हैंडलिंग के लिए इसमें क्लास-फर्स्ट रेडियल रियर टायर भी है। नया सुपर-मोटो एबीएस वैरिएंट रेंज को आगे बढ़ाने में मदद करता है और टॉप-स्पेक ट्रिम की तुलना में लगभग 5,000 सस्ता है।

दो पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा सुपर-मोटो एबीएस मॉडल

  • सुपर-मोटो एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे RTR 200 4V ग्लोस ब्लैक और पर्ल व्हाइट नाम से दो पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 1,23,500 रुपए है।
  • मोटरसाइकिल में कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी पोजिशन लैंप, 'फेदर टच' स्टार्ट शामिल हैं।
  • यह डबल क्रैडल स्प्लिट सिंक्रो स्ट्रांग फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन का उपयोग किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए सुपर-मोटो एबीएस मुख्य रूप से सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम है, जो गाड़ी की रुकने की क्षमता को बढ़ाएगा और ब्रेकिंग डिस्टेंस को भी कम करेगा। इस सिस्टम से राइडर को बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल मिलेगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cmia9Y

No comments:

Post a Comment