Govt Jobs , Current Affairs Hindi , Careers Hindi , Bank Exam Guide

Breaking

Sunday 20 September 2020

वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

कुछ समय पहले चीनी कंपनी वीवो ने फ्लैगशिप फोन वीवो X50 प्रो को लॉन्च किया। फोन को सिंगल वैरिएंट और सिंगल कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। खासतौर से फोन को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है, जो फोटो या वीडियोग्राफी करने के लिए गिंबल जैसे डिवाइस पर 10 से 15 हजार रुपए अलग से खर्च नहीं करना चाहते और अपने फोन से ही प्रोफेशनल फोटो-वीडियोग्राफी का लुफ्त उठाना चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें न सिर्फ दमदार कैमरा सेटअप मिलता है, जो हाई क्वालिटी फोटो कैप्चर करता है बल्कि इसमें दमदार डिस्प्ले भी है, जिसमें बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। तो चलिए जानते हैं, फोन में कौन से फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाते हैं, बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा और क्या यह वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं।

कितनी है वीवो X50 प्रो की कीमत?
वीवो ने फोन को एकमात्र अल्फा-ग्रे कलर के साथ बाजार में उतारा है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले एकमात्र वैरिएंट में उतारा गया है। ऑफिशियल साइट पर फोन की कीमत 49990 रुपए है। साइट पर कंपनी की तरफ से कई सारे ऑफर्स भी मुहैया कराए जा रहे हैं।

क्या है फोन का बेस्ट पार्ट?
पहला: फोन का सबसे पहला बेस्ट पार्ट इसमें मिलने वाला कैमरा सेटअप।

  • वीवो X50 प्रो में मिलता है 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, इसका खास बात यह है कि इसमें सोनी का IMX598 लेंस यूज किया गया है, जो अपनी दमदार फोटो-वीडियो और डिटेलिंग के लिए जाना जाता है। मेन कैमरे में ही गिंबल मैकेनिज्म स्पोर्ट मिल जाता है। यानी जिस तरह से गिंबल से वीडियो शूट करने पर वे काफी स्टेबल होते हैं, उसी तरह से इस फोन से भी स्टेबल वीडियो बनाए जा सकेंगे। कंपनी का दावा है कि गिंबल कैमरा सिस्टम की बदौलत इसमें 300 प्रतिशत ज्यादा स्टेबिलिटी मिलती है। खास बात यह है कि इस फोन का कैमरा गिंबल मोड ऑन करने मूव करता है।
  • इसके अलावा इसमें 50 एमएम प्रोफेशनल पोर्ट्रेट कैमरा, सुपर वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल जाता है, जो 5x ऑप्टिकल जूम और 60x हाइपर जूम मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 30 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • खास बात यह है कि फोन के कैमरा ऐप में लाइव फोटो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, एस्ट्रो मोड, प्रो-स्पोर्ट मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन, मोशन AF ट्रैकिंग समेत कई मोड्स का सपोर्ट मिल जाता है, जो फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बना देते हैं।

दूसरा: फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट है इसका डिस्प्ले।

  • इसमें 6.56 इंच का अल्ट्रा-ओ और 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। कर्व्ड होने की वजह से यह काफी अच्छा दिखता है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है, यानी एचडीआर कंटेंट आराम से देखा जा सकेगा। डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट और 180 हर्ट्स सैंपलिंग रेट मिल जाता है।
  • डिस्प्ले में ही पंच-होल कैमरा फिट है, जो सिर्फ 3.96 एमएम पतला है, जो फुल व्यू डिस्प्ले का एक्सपीरियंस देता है। 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट की बदौलत डिस्प्ले काफी तेजी से रिस्पॉन्स करता है और हैवी गेम्स खेलने पर भी स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है।

तीसरा: फोन का तीसरा बेस्ट पार्ट है इसमें मिलने वाला रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन।

  • फोन में ऑनबोर्ड 256 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। यानी फोटो और वीडियोग्राफी करने क दौरान यूजर को स्टोरेज का टेंशन लेने की जरूरत नहीं पडेगी। हालांकि स्टोरेज का भरना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितना रेजोल्यूशन पर वीडियो शूट कर रहे हैं। फोन में 1080 पिक्सल के साथ 4K वीडियो शूट करनी की सुविधा मिल जाती है।
  • फोन में 8 जीबी रैम मिल जाती है जो मल्टी टास्किंग और गेमिंग में सपोर्ट करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर की बदौलत कम एनर्जी की खपत में ही हाई-एंड फ्लैगशिप परफॉर्मेंस मिल जाती है।

बाजार में कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?
बाजार में वीवो X50 प्रो का सीधा मुकाबला 49999 रुपए के एमआई 10 स्मार्टफोन से है। दोनों की कीमतें एक जैसी है और दोनों में ही 5G सपोर्ट मिल जाता है। लेकिन कई स्पेसिफिकेशंस में एमआई 10 काफी आगे नजर आता है। बेसिक स्पेसिफिकेशन से समझिए, कौन कितना दमदार...

वीवो X50 प्रो एमआई 10
डिस्प्ले साइज 6.56 इंच 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+, 3D curved, OLED FHD+, 3D curved E3 AMOLED
सिम टाइप डुअल सिम डुअल सिम
ओएस फनटच ओएस 10.5 बेस्ड एंड्रॉयड 10 MIUI 11
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम/ रोम 8GB+256GB 8GB+128GB, 8GB+256GB
रियर कैमरा 48+8+8+13MP 108+8+12+20MP
फ्रंट कैमरा 32MP 20MP
बैटरी 4315mAh विद 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4500mAh विद 30W फास्ट एंड 10W रिवर्स चार्जिंग
कीमत 8GB+256GB: 49,990 रु.

8GB+128GB:49,999 रु.

8GB+256GB:54,999 रु.

कलर अल्फा ग्रे कोरल ग्रीन, ट्विलाइट ग्रे

दोनों में क्या है अंतर?

  • स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि शाओमी का एमआई 10 कई मायनों में वीवो X50 प्रो से आगे है। एमआई 10 में जहां क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है, जो सबसे दमदार चिपसेट में से एक है, वहीं एक जैसी कीमत के बावजूद वीवो X50 प्रो में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा, यानी कहीं न कहीं प्रोसेसिंग पावर से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा।
  • एमआई 10 में मेन कैमरे के तौर पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन वीवो X50 प्रो में मेन कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल लेंस दिया है, जिसमें गिंबल सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
  • बैटरी की बात करें तो एक्सपेंसिव होने के बावजूद वीवो X50 प्रो में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4315mAh बैटरी मिलती है, जबकि इतनी ही कीमत के एमआई 10 की 4500mAh बैटरी में न सिर्फ 30W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है बल्कि इसमें 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
  • इसके अलावा वीवो X50 प्रो में सिर्फ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है जबकि इसके कॉम्पीटिटर एमआई 10 में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग तक का सपोर्ट मिल जाता है।

हमारी राय

  • वीवो X50 प्रो और एमआई 10, दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत लगभग एक जैसी है। वीवो X50 प्रो में 49,990 रुपए में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है जबकि एमआई 10 के 49,999 रुपए वाले मॉडल में 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज मिलता है, 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 54999 रुपए खर्च करने होंगे।
  • हालांकि, अगर आपको स्टोरेज से समस्या नहीं है, तो 50 हजार कीमत के प्राइस सेगमेंट में एमआई 10 काफी तगड़ा ऑप्शन दिखाई पड़ता है, लेकिन अगर आपको वीडियो शूट करने के लिए गिंबल मैकेनिज्म वाला कैमरा ही चाहिए, तो आप वीवो X50 प्रो के साथ जा सकते हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. 6799 रु. के रेडमी 9A में है 6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई वैल्यू फोर मनी है यह फोन?

2. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?

3. मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो X50 प्रो के डिस्प्ले में ही पंच-होल कैमरा फिट है, जो सिर्फ 3.96 एमएम पतला है, जो फुल व्यू डिस्प्ले का एक्सपीरियंस देता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kxNC88

No comments:

Post a Comment