Govt Jobs , Current Affairs Hindi , Careers Hindi , Bank Exam Guide

Breaking

Friday 23 October 2020

इस हफ्ते मिलेगा कपड़े-गैजेट्स-स्मार्टफोन और कार कम दाम में खरीदने का मौका, पढ़ें ये बेहतरीन डील्स

नवरात्रि चल रही है और दिवाली भी नजदीक है, फेस्टिव सीजन को देखते हुए टेक और ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। लोगों भी जमकर खरीदारी करने में व्यस्त है। कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी सेल्स चल रही है, जहां कपड़े, होम अप्लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़ लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

सबसे पहले बात कर लेते हैं टेक सेगमेंट की...

1. फ्लिपकार्ट पर दशहरा स्पेशल सेल चल रही है। सेल 22 अक्टूबर से शुरू हुई है और 28 अक्टूबर तक चलेगी। सेल के दौरान टीवी समेत अन्य अप्लायंसेस पर 75% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कोटक और HSBC बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। नीचे देखिए कैटेगरी वाइज इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट...

प्रोडक्ट ऑफर प्राइस डिस्काउंट
1. iFFALCON 43 इंच अल्ट्रा-एचडी (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी 29999 रु. 64%
2. ओनिडा 5.5Kg 5-स्टार फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 9390 रु. 50%
3. Haier 565L साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर 52990 रु. 49%
4. MarQ 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट डुअल इनवर्टर एसी विद वाई-फाई कनेक्ट 27999 रु. 50%
5. कुर्ता, साड़ी, फुटवियर समेत कई अन्य फैशन प्रोडक्ट पर 80% तक

स्मार्टफोन्स की डील

मॉडल ऑफर प्राइस एक्सचेंज बोनस
सैमसंग गैलेक्सी F41(6+64GB) 15499 रु. 14950 रु. तक
रियलमी C3(3+32GB) 7999 रु. 7350 रु. तक
रियलमी 7i(4+64GB) 11999 रु. 11400 रु. तक
पोको M2(6+64GB) 10499 रु. 9850 रु. तक
रियलमी 7(6+64GB) 14999 रु. 14050 रु. तक
रियलमी नारजो 20 प्रो (6+64GB) 14999 रु. 14350 रु. तक
पोको C3(3+32GB) 7999 रु. 7350 रु. तक
ओप्पो रेनो2 F (6+256GB) 16990 रु. 16400 रु. तक
नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर तय होगी।

2. अमेजन पर इस समय ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। सेल में HDFC कार्ड से खरीदी करने पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा साइट पर एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई, टोटल डैमेज प्रोटेक्शन, पहले ऑर्डर पर फ्री होम डिलिवरी जैसे सुविधाएं भी दी जा रही हैं। नीचे देखें कैटेगरी वाइज डिस्काउंट लिस्ट..

कैटेगरी डिस्काउंट
मोबाइल एंड एक्सेसरीज 40% तक
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 60% तक
होम एंड किचन 80% तक
बुक्स और अन्य 50% तक

सेल के दौरान स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ये ऑफर

मॉडल ऑफर प्राइस अन्य ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी M21 (4+64GB) 12499 रु. 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
रेडमी 9 प्राइम (4+128GB) 10999 रु. 1000 रु. का एक्स्ट्रा कैशबैक
वनप्लस 8 (12+256GB) 44999 रु. 5000 रु. तक का ऑफ, 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
पावर बैंक (एमआई, सिस्का, एंब्रेन और अन्य) 70% तक की छूट
स्मार्टफोन केस 70% तक की छूट
हेडसेट 70% तक की छूट

ऑटो सेगमेंट में मिल रही है ये डिस्काउंट

1. इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. होंडा सिविक 2.66 लाख रु.
2. फॉक्सवैगन वेंटो 1.60 लाख रु.
3. हुंडई एलांट्रा 1 लाख रु.
4. टोयोटा यारिस 60 हजार रु.
5. मारुति डिजायर 44 हजार रु.
6. मारुति सियाज 40 हजार रु.
7. टाटा टिगोर 40 हजार रु.
8. होंडा अमेज 38 हजार रु.
9. होंडा सिटी 36 हजार रु.
10. हुंडई ऑरा 30 हजार रु.

2. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 75 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. हुंडई एलीट i20 75 हजार रु.
2. फॉक्सवैगन पोलो 68500 रु.
3. हुंडई ग्रैंड i10 60 हजार रु.
4. होंडा जैज 62 हजार रु.
5. मारुति सेलेरियो 53 हजार रु.
6. डैटसन गो 40म हजार रु.
7. मारुति इग्निस 50 हजार रु.
8. हुंडई सेंट्रो 45 हजार रु.
9. मारुति एस-प्रेसो 48 हजार रु.
10. मारुति स्विफ्ट 40 हजार रु.

3. टोयोटा की इन 3 मॉडल्स पर दे रही है 65 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल कुल डिस्काउंट
1. ग्लैंजा(V) 30 हजार रु.
2. यारिस 60 हजार रु.
3. इनोवा क्रिस्टा 65 हजार रु.

नोट- वाहनों पर दी गई डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है। अपने शहर के ऑफर्स जानने के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. बजाज दे रही 3000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, तो सुजुकी लाई मारुति स्विफ्ट जीतने का मौका; देखें टू-व्हीलर कंपनियों के ऑफर्स की पूरी लिस्ट

2. कार खरीदने का है प्लान लेकिन मैनुअल-ऑटोमैटिक में है कंफ्यूजन, तो एक्सपर्ट से समझिए कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर

3. एग्जिक्युटिव के कहने से नहीं बल्कि जरूरत को देखते हुए खुद तय करें, आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This week a great chance to buy clothes, gadgets and phones cheaply, see these great This Week A Great Chance To Buy Clothes, Gadgets and Smartphones At Cheapest Price, Check Offer List


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3on0Gjq

No comments:

Post a Comment