Govt Jobs , Current Affairs Hindi , Careers Hindi , Bank Exam Guide

Breaking

Monday, 2 November 2020

1.85 लाख रु. शुरुआती कीमत वाली होंडा हाईनेस CB350 पर मिल रहा है 43000 तक का बेनेफिट, जानिए क्या है पूरी डील

दिवाली नजदीक है और भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इस समय शानदार ऑफर और छूट से भरा हुआ है। हर साल फेस्टिव सीजन के दौरान वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिलती है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, निर्माता अपने वाहनों पर कई तरह के ऑफर्स प्रदान करते हैं। होंडा भी अपनी नई हाईनेस सीबी 350 मोटरसाइकिल के साथ भी कुछ ऐसा ही कर रही है।

होंडा हाईनेस सीबी 350: क्या है ऑफर

  • कंपनी ने हाईनेस सीबी 350 को 30 सितंबर 2020 को लॉन्च किया था और तब से ही यह काफी सुर्खियों में है। रॉयल एनफील्ड की कॉम्पीटिटर होने के कारण इसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली।
  • ज्यादा से ग्राहकों को लुभाया जा सके, इसके लिए कंपनी इस पर बेहद आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स ऑफर कर रही है। होंडा सीमित समय के लिए बेहद कम ब्याज दर (5.6 फीसदी) के साथ बाइक पर 100% फाइनेंस ऑप्शन की सुविधा दे रही है।
  • कंपनी के अनुसार, नियमित ब्याज दर से तुलना करें तो मोटरसाइकिल पर कम ब्याज दर से 43 हजार रुपए तक की बचत होती है। इसके अलावा, कंपनी लो-ईएमआई स्कीम भी ऑफर कर रही है, जिसकी शुरुआत महज 4999 रुपए से होगी। जो टाइट बजट वाले खरीदारों के लिए मोटरसाइकिल खरीदना आसान बनाता है।

पावर ही नहीं डायमेंशन और फीचर्स के मामले में क्लासिक 350 से कहीं आगे हैं नई होंडा हाईनेस सीबी 350

होंडा हाईनेस सीबी 350: एक्स-शोरूम कीमतें

  • होंडा हाईनेस CB350 (DLX) की कीमत 1.85 लाख रुपए जबकि DLX Pro की कीमत 1.90 लाख रुपए होगी।
  • 5 हजार रुपए ज्यादा खर्च करके DLX Pro वैरिएंट में डुअल-पेंट ऑप्शन, टू-यूनिट हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयल कंट्रोल सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिल जाएंगे। भारत में होंडा की यह पहली क्रूजर मोटरसाइकिल है और इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार के 300-350 सीसी मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है।

कॉम्पीटिटर्स की तुलना में हाईनेस CB350 कितनी महंगी

  • होंडा हाईनेस CB350 डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपए है जो क्लासिक 350 से थोड़ी ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (डुअल-चैनल-एबीएस) की कीमत 1.70-1.87 लाख रुपए तक है।
  • जावा मोटरसाइकिल की बात करें तो जावा फोर्टी टू के डुअल-चैनल-एबीएस मॉडल की कीमत 1.74 लाख रुपए और जावा के डुअल-चैनल-एबीएस मॉडल की कीमत 1.83 लाख रुपए है। यानी ये भी हाईनेस CB350 से सस्ती है।
  • हालांकि, बेनेली की इंपीरियल 400 मोटरसाइकिल हाईनेस CB350 से थोड़ी महंगी है। इसकी कीमत 1.99-2.11 लाख रुपए तक है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)

होंडा हाईनेस सीबी 350: इंजन डिटेल्स

  • नई हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 5500 आरपीएम पर 20.8 हॉर्स पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • नई हाईनेस सीबी 350 में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में 310 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है। फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसके टायर, आगे की तरफ 100 / 90-19 और पीछे की तरफ 130 / 70-18 डायमेंशन के हैं।
  • बाइक की लंबाई 2163 एमएम, चौड़ाई 800 एमएम और ऊंचाई 1107 एमएम है। इसमें 166 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। हाईनेस सीबी 350 में 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 181 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।

इसमें कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं

  • कंपनी का कहना है कि होंडा हाईनेस सीबी 350 कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेड टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और एक असिस्टेंट और स्लीपर क्लच।
  • HSVCS के साथ, आप अपने स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन, म्यूजिक, फोन कॉल और इनकमिंग मैसेज जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। HSTC के अलावा, इसमें डुअल-एबीएस भी सेफ्टी-फीचर के तौर पर मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई हाईनेस सीबी 350 में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में 310 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35XQPZ5

No comments:

Post a Comment